भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला के दो मैच हो चुके हैं। इनमें से सेंचुरियन का टेस्ट भारत ने 113 रनों से जीता था जबकि जोहांसबर्ग में साउथ अफ्रीका ने भारत को 7 विकेट से हराया। दक्षिण अफ्रीका में पहली बार टेस्ट श्रृंखला जीतने के लिए भारत की नजर तीसरे टेस्ट पर रहेगी जो केपटाउन में खेला जाएगा। अभी तक 29 सालों में इस ग्राउंड पर भारत ने एक भी टेस्ट मैच नहीं जीता है।
क्या 29 सालों बाद इंडियन टीम कर पाएगी कमाल।
केपटाउन के न्यूलैंड्स मैदान पर टीम इंडिया ने पिछले 29 सालों में एक भी टेस्ट नहीं जीता है। भारत ने यहां 5 टेस्ट खेले हैं, जिसमें 3 में टीम को हार मिली है और दो मुकाबले ड्रॉ रहे हैं। भारत ने इस मैदान पर 1993 में पहला टेस्ट खेला था, जो ड्रॉ रहा। इसके बाद 1997 में सा. अफ्रीका ने टीम इंडिया को 282 रनों के बड़े अंतर से मात दी। 2007 में भी SA 5 विकेट से जीता। 2011 में टेस्ट ड्रॉ पर समाप्त हुआ। वहीं, 2018 में कोहली की कप्तानी में भारत को 72 रनों से हार मिली। हालांकि, इस बार विराट एंड कंपनी से फैंस को दमदार प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी।
कोहली करेंगे इस टेस्ट में वापसी।
दूसरे टेस्ट में अनफिट होने के चलते भारतीय टेस्ट कैप्टन विराट कोहली को प्लेइंग XI से बाहर बैठना पड़ा था, लेकिन केपटाउन में उनकी वापसी हो सकती है। विराट भी कमबैक के लिए तैयार हैं।जोहान्सबर्ग टेस्ट के दौरान कोहली को मैदान पर बैटिंग का अभ्यास करते हुए भी देखा गया था। हेड कोच राहुल द्रविड़ ने भी विराट की फिटनेस पर कहा था- कोहली जिस तरह से नेट्स पर अभ्यास कर रहे हैं वो फिट नजर आ रहे हैं।
बहरहाल अब यह देखना दिलचस्प रहेगा कि क्या भारतीय टीम 29 सालों के सूखे को खत्म करती है और दक्षिण अफ्रीका में पहली बार कोई टेस्ट सीरीज जीतती है।