कल कोलकाता के ईडन गार्डन में खेले गए आईपीएल के 19 वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 23 रनों से हरा दिया। पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी सनराइजर्स की टीम ने 229 रनों का भारी भरकम लक्ष्य दिया था जिसे केकेआर की टीम हासिल नहीं कर पाई। केकेआर की शुरुआत ही खराब रही वरना आखिरी में केकेआर के बल्लेबाजों ने धुंआधार बल्लेबाज़ी कर डाली थी। अगर शुरुआत अच्छी मिलती तो शायद यह मैच केकेआर की झोली में होता।
हैरी ब्रुक के शतक ने सनराइजर्स को जिताया।
13.5 करोड़ में बिके हैरी ब्रुक ने आईपीएल 2023 का पहला शतक ठोक दिया। हैरी ने 55 गेंदों पर 100 रन जड़े। इसमें 12 चौके और 3 छक्के शामिल रहे इसकी बदौलत इस मैच में हैदराबाद ने आईपीएल 2023 का सबसे बड़ा स्कोर 228/4 खड़ा कर दिया। ब्रुक की बैटिंग के अलावा दूसरे बड़े हीरो रहे कप्तान एडेन मार्करम, उन्होंने 26 गेंदों पर 50 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। इसमें 2 चौकों के अलावा 5 रॉकेट छक्के शामिल रहे। एडेन ने हैरी के साथ 72 रन की पार्टनरशिप की। इसके अलावा अभिषेक शर्मा ने भी 17 गेंदों पर 32 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। वहीं हेनरिक क्लासन ने भी 6 गेंदों पर 16 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली।
नहीं काम अाई नीतीश राणा और रिंकू सिंह की पारी।
केकेआर की शुरुआत बेहद खराब रही। 3.3 ओवर में 20 रनों के अंदर केकेआर के तीन बल्लेबाज चलते बने। रहमानुल्लाह गुरबाज (0) तो पहले ही ओवर की तीसरी गेंद पर भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर उमरान मलिक को कैच दे बैठे। इसके बाद केकेआर के इम्पैक्ट प्लेयर वेंकटेश अय्यर (10) रन कुछ कमाल नहीं कर सके और जनसेन का शिकार बन गए। सुनील नरायन भी (0) पर आउट हो गए। केकेआर के कप्तान नितीश राणा ने बेहतरीन बल्लेबाजी की और 41 गेंदों पर 6 छक्के व 5 चौकों की मदद से 75 रन की बेहतरीन पारी खेली। आखिरी ओवर में केकेआर को जीत के लिए 32 रन चाहिए थे। पर वह हैदराबाद के स्कोर से 23 रन पीछे रह गई। रिंकू सिंह 58 रन (31 गेंद, 4 चौके, 4 छक्के) बनाकर नॉट आउट लौटे।