आईपीएल के लगभग 40% मैच हो चुके हैं। कुछ टीमें। में लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रही हैं। वहीं कुछ टीमों की हालत खराब है। लगातार पांच मैच हारने के बाद दिल्ली केपिटल्स ने जीत का स्वाद चखा। उधर मोहाली में आरसीबी ने भी पंजाब किंग्स को हराया। इस बीच आईपीएल में बेहतर प्रदर्शन कर रही कई टीमों के कप्तान पर बैन की तलवार लटक रही है। जरा सी गलती और हुई और उन पर बैन लगना तय है। इसमें हार्दिक पांड्या, संजू सैमसन और फफ डू प्लेसिस जैसे कप्तान शामिल हैं।
इन कप्तानों पर लग चुका है जुर्माना।
दरअसल गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पंड्या, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान फाफ डु प्लेसी, राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन, एक मैच में रोहित शर्मा की जगह मुंबई इंडियंस की कमान संभालने वाले सूर्यकुमार यादव और लखनऊ के कप्तान केएल राहुल पर स्लो ओवर रेट के कारण 12 लाख रुपये का जुर्माना लगा है। बात सिर्फ जुर्माने तक ही सीमित नहीं रहती। बल्कि यह एक तरह की वॉर्निंग भी है क्योंकि अगर ये टीमें दो बार फिर से ये गलती करती हैं तो इन खिलाड़ियों की कप्तानी पर बैन लग जाएगा।
पूरी टीम पर हो सकती है कार्रवाई।
बता दें कि अगर यह टीमें दोबारा ऐसी गलती करती हैं तो फिर सिर्फ कप्तान पर ही जुर्माना नहीं लगेगा बल्कि पूरी टीम को इस कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा। पूरी टीम के साथ-साथ कप्तन का जुर्माना भी दोगुना कर दिया जाता है। कप्तान को 24 लाख तो टीम के अन्य खिलाड़ियों को मैच फीस का 25 फीसद जुर्माना अदा करना होता है। वहीं तीसरी बार यह गलती करने पर कप्तान पर 30 लाख के जुर्माने के साथ एक मैच में कप्तानी पर पाबंदी लग जाती है।