भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की सीरीज का दूसरा टी20 इंटरनेशनल मैच रविवार को लखनऊ के एकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया, जहां टीम इंडिया ने छह विकेट से जीत दर्ज की। लो स्कोरिंग मैच में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में आठ विकेट पर 99 रन बनाए। लखनऊ में स्पिनरों को पिच से काफी मदद मिल रही थी और बल्लेबाजों के लिए यह पिच किसी कब्रगाह से कम नहीं थी। ऐसे में टीम इंडिया ने युजवेंद्र चहल को प्लेइंग XI में उमरान मलिक की जगह शामिल किया था। चहल ने अपने सिलेक्शन को एकदम सही साबित करते हुए दो ओवर में महज चार रन देकर एक विकेट निकाला। इस मैच में चहल ने चार ओवर क्यों नहीं फेंके, इस बात को लेकर पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर नाखुश नजर आए। गंभीर ने कप्तान हार्दिक पांड्या के इस फैसले पर सवाल भी खड़ा किया।
ईशान किशन को गौतम गंभीर की चेतावनी, जैसे डबल सेंचुरी के बाद…
स्टार स्पोर्ट्स पर मैच के बाद गंभीर ने कहा, ‘यह बड़ा सरप्राइज था, मैं इसका जवाब नहीं दे सकता हूं, वह भी इस तरह के विकेट पर। टी20 फॉर्मेट में चहल आपका नंबर-1 स्पिनर है। उससे बस दो ओवर कराना, वह भी तक जब उसने फिन एलेन का विकेट निकाला हो। उससे चार ओवर नहीं कराना कोई सेंस नहीं है इस बात का।’
कप्तान हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव और दीपक हुड्डा तीन ही ऐसे गेंदबाज थे, जिन्होंने अपने कोटे के चार-चार ओवर किए। वॉशिंगटन सुंदर ने तीन, चहल, अर्शदीप सिंह ने दो-दो जबकि शिवम मावी ने एक ओवर किया। अर्शदीप सिंह ने दो ओवर में सात रन देकर दो विकेट निकाले थे। जबकि शिवम मावी को छोड़कर बाकी सभी गेंदबाजों ने एक-एक विकेट निकाला था। मावी इकलौते ऐसे गेंदबाज रहे, जिनके खाते में एक भी विकेट नहीं गया।
क्या 3rd T20 में गिल की जगह मिलना चाहिए शॉ को मौका? जाफर ने दिया जवाब
गंभीर ने कहा कि भारतीय टीम न्यूजीलैंड को 80-85 रनों पर ऑलआउट कर सकती थी। उन्होंने कहा, ‘हां, यह बात सही है कि आप अर्शदीप सिंह और शिवम मावी जैसे युवा गेंदबाजों को मौका देना चाहते हैं, लेकिन आप चहल से आखिरी ओवरों में भी गेंदबाजी करा सकते थे। इस तरह की पिच पर वह न्यूजीलैंड को 80-85 रनों पर ऑलआउट कर सकता था। यह हैरान करने वाली बात है कि आपने हुड्डा से चार ओवर कराए, लेकिन चहल से पूरे चार ओवर नहीं कराए।’