Latest Posts

सेंचुरियन में शानदार जीत के बाद भी WTC में पाकिस्तान से पीछे भारत। जानिए कौन है नंबर वन।

दक्षिण अफ्रीका के सेंचुरियन में आयोजित टेस्ट श्रृंखला के पहले मैच में भारत ने वर्षों बाद दक्षिण अफ्रीका की धरती पर कोई टेस्ट मैच जीता। जीत भी कोई सामान्य नहीं रहे भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 113 रनों से हराया। इसी के साथ भारत ने टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। टीम इंडिया के पास अब साउथ अफ्रीका को उसके घर में टेस्ट सीरीज हराकर इतिहास रचने का शानदार मौका है। टीम इंडिया साउथ अफ्रीका में आज तक कोई टेस्ट सीरीज नहीं पाई है। साउथ अफ्रीका को हराने के बावजूद टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के प्वॉइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर बनी हुई है। साउथ अफ्रीका की बात करें तो प्वॉइंट्स टेबल में 8वें स्थान पर हैं।

नंबर वन पर है ऑस्ट्रेलिया।

वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप में ऑस्ट्रेलिया टॉप पर है, जिसने एशेज सीरीज में लगातार 3 टेस्ट मैच जीते हैं। श्रीलंका दूसरे स्थान पर है। वहीं पाकिस्तान की टीम तीसरे नंबर पर है। वेस्टइंडीज  प्वॉइंट्स टेबल में पांचवें स्थान पर हैं। डब्लयूटीसी के पहले एडिशन की विजेता न्यूजीलैंड छठें नंबर पर हैँ। वहीं इंग्लैंड की टीम 7वें स्थान पर है। बांग्लादेश डब्लयूटीसी प्वॉइंट्स टेबल में आखिरी पायदान पर हैं।  डब्लयूटीसी का ये दूसरा एडिशन है जो 2021 से 2023 तक चलेगा। सेंचुरियन टेस्ट की बात करें तो 305 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका 191 रनों पर ऑलआउट हो गई। भारत की तरफ से बुमराह-शमी ने 3-3 विकेट लिए।

- Advertisement -

इस तरह से तय होगी रैंकिंग।

टीम की रैंकिंग परसेंटेज ऑफ प्वॉइंट्स के हिसाब से तय होगी। जीत के लिए 12 प्वॉइंट्स, टाई मैच के लिए छह प्वॉइंट्स, ड्रॉ मैच के लिए चार प्वॉइंट्स और हार के लिए कोई प्वॉइंट नहीं होगा। जीतने पर 100 परसेंटेज ऑफ प्वॉइंट्स, टाई पर 50 परसेंटेज ऑफ प्वॉइंट्स, ड्रॉ पर 33.33 परसेंटेज ऑफ प्वॉइंट्स और हारने पर 0 परसेंटेज ऑफ प्वॉइंट्स होगा। भारत के पास 64.28
परसेंटेज ऑफ पॉइंट्स है, जबकि आस्ट्रेलिया के पास 100 परसेंटेज ऑफ पॉइंट्स हैं।

Latest Posts

Don't Miss