सेंचुरियन में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टेस्ट श्रृंखला के पहले मैच में भारत ने दक्षिण अफ्रीका पर 113 रन की शानदार जीत दर्ज की। पहले टेस्ट में भारत से बुरी तरह मिली हार के बाद दक्षिण अफ्रीका के प्रसिद्ध खिलाड़ी क्विंटन डिकॉक ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान करके चौंका दिया। डिकॉक ने भारत के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट में मिली हार के बाद तत्काल प्रभाव से टेस्ट क्रिकेट को छोड़ने की घोषणा कर दी।
फैंस को याद आए धोनी।
विकेटकीपर बल्लेबाज डिकॉक ने क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट को चुनने के लिए जो तारीख चुनी वो 30 दिसंबर है। डिकॉक की यह तारीख इसलिए ज्यादा चर्चा में है क्योंकि टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने भी इसी दिन टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहा था। डिकॉक की तरह ही धोनी ने भी 2014 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान किया था। धोनी के संन्यास के करीब 8 साल बाद डिकॉक ने सेंचुरियन में भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज का पहला मैच हारने के बाद टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया। उन्होंने कहा कि वो परिवार के साथ ज्यादा समय बिताना चाहते हैं, इसलिए टेस्ट क्रिकेट छोड़ रहे हैं।
धोनी ने भी 2014 में बॉक्सिंग डे टेस्ट के बाद किया था ऐलान।
डिकॉक से पहले धोनी ने भी बॉक्सिंग डे टेस्ट के बाद ही संन्यास लेकर सबको चौंका दिया था। उन्होंने साल 2014 में 33 साल की उम्र में अचानक टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया था। भारतीय टीम उस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर थी और रवि शास्त्री भारतीय क्रिकेट टीम के डायरेक्टर थे। माही ने अपना आखिरी टेस्ट मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला था।