Latest Posts

सूर्यकुमार ने लगातार दो छक्के लगाकर तोड़ा शिखर धवन का रिकॉर्ड, विराट कोहली, युवराज सिंह भी रह गए पीछे

भारत ने तेज गेंदबाजों की लाजवाब गेंदबाजी से दक्षिण अफ्रीका को पहले टी20 मैच की पहली पारी में बुधवार को 106 रन पर रोक दिया। हालांकि 107 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरे भारतीय बल्लेबाजी भी अफ्रीकी तेज गेंदबाजों के सामने संघर्ष करते हुए नजर आई। तीसरे ओवर में ही कप्तान रोहित शर्मा बिना खाता खोले आउट हुए, जिसके बाद कोहली भी 9 गेंद में तीन रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद बल्लेबाजी के लिए उतरे सूर्यकुमार ने आते ही पहले ओवर में नार्खिया के खिलाफ लगातार दो छक्के जड़े।

इसके साथ ही सूर्यकुमार यादव ने भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज शिखर धवन के एक कैलेंडर ईयर में सर्वाधिक टी20 इंटरनेशनल रन बनाने का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है। इस मैच से पहले सूर्य को धवन का टी20 रिकॉर्ड तोड़ने के लिए सिर्फ 8 रन की दरकरार थी। 

धवन ने 2018 में 689 रन बनाए थे। वहीं सूर्यकुमार 2022 में 700 से ज्यादा रन बना चुके हैं। एक कैलेंडर ईयर में विराट कोहली चार बार भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे हैं। मैच की बात करें तो  दक्षिण अफ्रीका की ओर से केशव महाराज ने 35 गेंदों पर पांच चौकों और दो छक्कों की बदौलत 41 रन बनाए। इसके अलावा एडेन मार्करम ने 25(24) रन और वेन पार्नेल ने 24(37) रन का योगदान दिया। 

Latest Posts

Don't Miss