सोमवार को बेंगलुरु में चेन्नई सुपर किंग्स और आरसीबी के बीच का मैच विराट कोहली के लिए अच्छा नहीं रहा।एक तरफ विराट कोहली इस मैच में चल नहीं पाए दूसरी तरफ टीम भी 8 रनों से हार गई। इसके अलावा विराट कोहली पर जुर्माना भी लगाया गया है। विराट कोहली पर 10% मैच फीस का जुर्माना लगाया गया। मैच के दौरान IPL आचार संहिता तोड़ने के चलते उन पर यह जुर्माना ठोंका गया।
विराट कोहली ने स्वीकार की अपनी गलती।
IPL के एक बयान में कहा गया है, ‘बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच के दौरान RCB के बल्लेबाज विराट कोहली पर IPL आचार संहिता तोड़ने के मामले में 10% मैच फीस का जुर्माना लगाया गया है। कोहली ने IPL आचार संहिता के आर्टिकल 2.2 के लेवल-1 अपराध श्रेणियों के तहत अपनी गलती भी स्वीकार की है’ आर्टिकल 2.2 मैच के दौरान क्रिकेट उपकरण या कपड़े, ग्राउंड उपकरण या फिटिंग का दुरुपयोग के बारे में है।
गलती के बारे में नहीं है विशेष जानकारी।
हालांकि अभी तक ये साफ नहीं है कि विराट पर ये जुर्माना किस वजह से लगाया गया है। लेकिन IPL आचार संहिता के आर्टिकल 2.2 लेवल-1 के तहत कई तरह के अपराधों की व्याख्या की गई है। इसमें एक खिलाड़ी के पहनावे से लेकर उसके द्वारा विपक्षी टीम और अंपायर के साथ व्यवहार से जुड़ी कुछ नियमावली हैं। बता दें कि इस मैच को चेन्नई सुपर किंग्स ने 8 रन से जीत लिया था।