Latest Posts

सीएसके की जीत के बावजूद धोनी ने दी कप्तानी छोड़ने की चेतावनी। साथ ही हासिल किया यह मुकाम। देखिए तस्वीरें।

चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जेंट्स के बीच खेले गए आईपीएल के मैच में आखिरकार सीएसके को जीत मिल गई। हालांकि अब मैच टक्कर का रहा था जिसमें लखनऊ के जीतने के चांस भी दिख रहे थे। किसी तरह टीम ने 12 रन से जीत तो हासिल किया लेकिन बावजूद इसके कप्तान धोनी भड़क गए।

धोनी ने कहा कि हमारे गेंदबाजों को नो बॉल और एक्स्ट्रा वाइड नहीं फेंकनी चाहिए। या फिर उन्हें नए कप्तान के नेतृत्व में खेलना होगा। यह मेरी दूसरी वॉर्निंग है और फिर मैं चला जाउंगा।

- Advertisement -

बता दें कि लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ सीएसके के गेंदबाजों ने कुल 18 एक्स्ट्रा रन दिए जिसमें 2 लेग बाई, 13 वाइड और 3 नो बॉल शामिल हैं।

उधर जब धोनी सीएसके के तरफ से आखरी ओवर में बल्लेबाजी करने आए तो उन्होंने 2 गेंदों पर लगातार दो छक्के लगाए और तीसरी गेंद पर छक्का लगाते हुए आउट हो गए। इसी के साथ उनके आईपीएल में 5000 से अधिक रन हो गए।

अब कैप्टन कूल के नाम 237 मैचों में 5004 रन दर्ज हैं, जिसमें 24 हाफ सेंचुरी दर्ज हैं। आईपीएल में सबसे ज्यादा रन विराट कोहली के नाम है। उन्होंने 224 मैचों में 6706 रन बनाए हैं।

 

Latest Posts

Don't Miss