Latest Posts

साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट में केएल राहुल ने जड़ा शतक। मजबूत स्थिति में है भारत।

दक्षिण अफ्रीका के सेंचुरियन में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चल रहे तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला के पहले मैच में भारत ने शानदार शुरुआत की है। मैच के पहले दिन ही केएल राहुल ने शानदार शतक जड़ा है।इसके साथ ही सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली जैसे दिग्गज बल्लेबाजों की खास लिस्ट में शामिल हो गए। राहुल 122 रन बनाकर नॉटआउट लौटे हैं, जबकि अजिंक्य रहाणे 40 रन बनाकर उनका साथ दे रहे हैं। भारत ने पहले दिन मजबूत खेल दिखाते हुए तीन विकेट पर 272 रन बना लिए हैं। मयंक अग्रवाल ने 60 रनों की अहम पारी खेली।

केएल राहुल हुवे इस क्लब में शामिल।

राहुल इस मैच में सेंचुरी ठोकने के साथ ही भारत के महज दूसरे ऐसे सलामी बल्लेबाज बन गए हैं, जिन्होंने दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट सेंचुरी ठोकी है। इससे पहले वसीम जाफर ने 2007 में सलामी बल्लेबाज के तौर पर 116 रनों की पारी खेली थी। सेंचुरियन में सेंचुरी ठोकने वाले राहुल महज तीसरे बल्लेबाज हैं। उनसे पहले यह कारनामा तेंदुलकर और विराट ही कर पाए हैं। सचिन ने 2010 में सेंचुरियन में 111 रनों की पारी खेली थी, जबकि 2018 में विराट कोहली ने 153 रन ठोके थे। राहुल अब इस खास लिस्ट में शामिल हो गए हैं।

- Advertisement -

मयंक अग्रवाल के आउट होने को लेकर मचा बवाल।

सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन टेस्ट के पहले दिन 60 रनों की शानदार पारी खेली, उनकी यह पारी और भी लंबी हो सकती थी अगर वह जिस तरह से आउट दिए गए, वह नहीं हुआ होता। मयंक के आउट होने के फैसले को लेकर फैन्स में काफी गुस्सा है। मयंक 123 गेंद पर 60 रन बनाकर लुंगी एनगिडी की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हुए, ऑन-फील्ड अंपायर ने उन्हें नॉटआउट दिया था, लेकिन दक्षिण अफ्रीका ने रिव्यू लिया। रिप्ले में दिखाया गया कि गेंद लेग स्टंप पर लगकर निकलती और इस तरह से मयंक को आउट दिया गया। ट्विटर पर इसको लेकर हंगामा सा मच गया। मयंक खुद इस फैसले से बिल्कुल खुश नजर नहीं आए।

Latest Posts

Don't Miss