भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच जोहांसबर्ग में चल रहे दूसरे टेस्ट मैच में कई खिलाड़ियों के बीच तीखी नोकझोंक हुई। तरफ ऋषभ पंत ने कप्तान डिन एल्गर पर तंज कसा तो दूसरी तरफ बुमराह ने मार्को जंक्शन को आड़े हाथ ले लिया। बुमराह आधे क्रीच तक गए थे फिर एंपायर को बीच-बचाव करने आना पड़ा। दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों के बीच गर्मागर्मी का माहौल भी देखने को मिला।
बुमराह ने गुस्से में जड़ा छक्का।
बुमराह जब 54वें ओवर में बल्लेबाजी कर रहे थे, तो चौथी गेंद पर मार्को जेन्सन और उनके बीच नोकझोंक देखने को मिली। जेन्सन की गेंद पर बुमराह पुल शॉट खेलना चाहते थे, लेकिन गेंद बुमराह के सीने पर जाकर लगी। इसी दौरान जेन्सन और बुमराह के बीच तीखी नोकझोंक हुई। दोनों के बीच तकरार बढ़ने लगी तो अंपायर ने बीच में आकर मामले को शांत कर दिया। इसके बाद अगले ओवर में जसप्रीत बुमराह का गुस्सा देखने को मिला। बुमराह ने कगिसो रबाडा के खिलाफ डीप स्क्वेयर लेग के ऊपर से शानदार छक्का जड़ दिया।
अंपायर भी बीच बचाव करते हुए दिखे
इसके बाद मार्को जेनसन ने फिर जसप्रीत बुमराह को देखकर कुछ बोला, जब दक्षिण अफ्रीका का तेज गेंदबाज मार्को जेनसन अपनी हदें पार कर रहा है, तो बुमराह और भी नाराज हो गए और दोनों एक दूसरे की ओर बढ़कर तीखी बहस करने लगे। इसके बाद दक्षिण अफ्रीकी कप्तान डीन एल्गर और तेम्बा बावुमा भी बुमराह से कुछ बातचीत करते दिखे। बाद में अंपायर भी बीच बचाव करते हुए दिखे।