अक्सर आपने बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान को एक व्यक्ति के साथ देखा होगा। लंबे चौड़े कद के वह व्यक्ति कोई और नहीं बल्कि गुरमीत सिंह जौली उर्फ शेरा हैं। शेरा आज किसी सेलिब्रिटी से कम नहीं है।
शेरा पिछले 23 साल से सलमान खान के बॉडीगार्ड है।
उन्होंने एक बार इंटरव्यू में कहा था जब तक जिंदा हूं भाई जान का साथ नहीं छोडूंगा।
आप शेरा की सैलरी जानकर हैरान हो जाएंगे। सल्लू भाई जान शेरा को हर महीने लगभग 15 लाख की सैलरी देते हैं। ऐसे में उनकी सालाना आय दो करोड़ के आसपास है।
अपने शुरुआती दिनों में शेरा मिस्टर जूनियर मुंबई और मिस्टर जूनियर महाराष्ट्र चुके हैं। 2019 में उन्होंने शिवसेना पार्टी ज्वाइन की थी।
बता दें कि शेरा सलमान खान से पहले कई सेलिब्रिटीज ऐसे जैकी चैन और माइकल जैक्सन तक को सिक्योरिटी दे चुके हैं। इतना ही नहीं जब जस्टिन बीबर का मुंबई कंसल्ट हुआ था तो शेरा ने ही जस्टिन बीबर की सिक्योरिटी का जिम्मा संभाला था।