टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर अमित मिश्रा इन दिनों अपने मजेदार ट्वीट्स के लिए काफी चर्चा में रहते हैं। रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2022 के पहले सेमीफाइनल में सुरेश रैना का कैच देखकर वह भी हैरान रह गए और इसको लेकर एक ट्वीट किया। इस ट्वीट पर अमित मिश्रा से एक फैन ने 300 रुपये Gpay करने के लिए कहा और लिखा कि उसे अपनी गर्लफ्रेंड को घुमाना है। अमित मिश्रा ने उस फैन को 500 रुपये यूपीआई से भेजे और इसका स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। अमित मिश्रा के इस ट्वीट पर अब फैन्स भी मजे ले रहे हैं।
इसे भी पढ़ेंः अर्शदीप के फैन हुए केएल राहुल, बोले- लंबे समय से थी ऐसे बॉलर की तलाश
इसे भी पढ़ेंः विराट का अनुष्का के साथ का वीडियो कॉल वायरल, बस से फैंस को दिखाई झलक
रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के पहले सेमीफाइनल मैच में सुरेश रैना ने ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स के कप्तान शेन वॉटसन का शानदार कैच लपका था। ट्विटर पर भी इस कैच की जमकर तारीफ हो रही है। फैन्स ने लिखा कि सुरेश रैना ने पुराने दिन याद दिला दिए।