आई पी एल 2023 के 14वें मुकाबले में आज सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के बीच भिड़ंत होगी। एक तरफ अभी सनराइजर्स हैदराबाद को अपना जीत का खाता खोलना है वहीं दूसरी तरफ पंजाब किंग्स दो मैच जीतकर अपने बुलंद हौसले के साथ मैदान पर उतरेगी। हालांकि सनराइजर्स हैदराबाद को अपने होम ग्राउंड का फायदा होगा। हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में लोकल फैंस हैदराबाद के लिए शेयर करने को मौजूद रहेंगे। आज शाम 7:30 बजे से बीच दोनों टीमों का मुकाबला खेला जाएगा।
पहली जीत के इंतजार में सनराइजर्स।
बता दें कि सनराइजर्स हैदराबाद की टीम इस सीजन में अब तक कुल दो मैच खेल चुकी है। पहला मैच भुवनेश्वर कुमार की कप्तानी में और दूसरे मैच में एडेन मार्करम ने टीम की अगुवाई की थी। इन दोनों ही मैच में सनराइजर्स को हार का सामना करना पड़ा था। इसके पीछे की एक सबसे बड़ी वजह यह रही थी कि सनराइजर्स गेंद और बैट दोनों में बेअसर रही थी। लखनऊ के खिलाफ मैच में कप्तान और विस्फोटक बल्लेबाज एडन मार्क्रम शून्य पर आउट हो गए थे।
दोनों टीमों के पास अच्छी गेंदबाजी का विकल्प है मौजूद।
दोनों टीमें प्लेइंग-11 के मामले में लगभग टक्कर की हैं। इन दोनों ही टीमों में एक से बढ़कर एक खिलाड़ी हैं। वैसे, तेज गेंदबाजों के मामले में सनराइजर्स की टीम थोड़ी हावी नजर आती है। हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भी तेज गेंदबाजों को मदद मिलती रही है। ऐसे में सनराइजर्स के पास अपनी इस ताकत का फायदा उठाने का मौका होगा। हालांकि पंजाब किंग्स के पास भी सैम कर्रन और अर्शदीप जैसे फास्ट बॉलर हैं, जो खुद को बड़े प्लेटफॉर्म्स पर साबित भी कर चुके हैं।