टीम इंडिया के सामने टी20 वर्ल्ड कप से पहले सबसे बड़ी दिक्कत फिलहाल गेंदबाजी की नजर आ रही है। टी20 वर्ल्ड कप अगले महीने होना है और इससे पहले एशिया कप और फिर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के दौरान टीम इंडिया की खराब गेंदबाजी चर्चा में रही। अनुभवी गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार और चोट से वापसी करने वाले हर्षल पटेल ने काफी निराश किया। संजय मांजरेकर ने भुवी का बचाव किया है।
इसे भी पढ़ेंः टीम के लिए अपना विकेट कुर्बान किया, KL के सपोर्ट में आए गावस्कर
मांजरेकर का मानना है कि भुवनेश्वर पर अतिरिक्त बोझ था। उन्होंने कहा, ‘भुवनेश्वर कुमार पर जरूरत से ज्यादा बोझ है और वह काफी क्रिकेट खेल रहा है। उसने सारे मैच खेले और इस सीरीज में भी। उसे ब्रेक की जरूरत है जिसके बाद वह तरोताजा होकर खेलता है।’
इसे भी पढ़ेंः तिरुवनंतपुरम पहुंचने के बाद आज से प्रैक्टिस शुरू करेगी टीम इंडिया
उन्होंने कहा, ‘हर्षल पटेल की अपनी सीमाएं हैं। भारत को तीसरे तेज गेंदबाजी विकल्प के लिए और विकल्प आजमाने चाहिए। मोहम्मद शमी भी एक विकल्प है।’ भारत को अब तीन मैचों की टी20 सीरीज दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलनी है, जो कल से शुरू होनी है।