वेस्टइंडीज को एकदिवसीय और टी-20 श्रृंखला में क्लीन स्वीप करने के बाद आत्मविश्वास से भरी टीम श्रीलंका के साथ टी-20 श्रृंखला के लिए लखनऊ पहुंच चुकी है। बता दें कि इस T20 सीरीज का पहला मैच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाना है बाकी के दो मैच धर्मशाला हिमाचल प्रदेश में खेले जाएंगे। बता दें कि श्रीलंका का भारत दौरा 24 फरवरी से शुरू हो रहा है और इसके लिए भारत की टीम लखनऊ पहुंच गई है, जबकि श्रीलंकाई टीम आज यानी 22 फरवरी को भारत पहुंचेगी।
ये है मैच का पूरा शेड्यूल।
बता दें कि भारत और श्रीलंका के बीच पहला टी20 मैच गुरुवार 24 फरवरी को खेला जाएगा, जबकि दूसरा मैच शनिवार 26 फरवरी को खेला जाएगा। इसके अगले दिन रविवार 27 फरवरी को तीसरा टी20 इंटरनेशनल मैच आयोजित होगा। इसके बाद दो मैचों की टेस्ट सीरीज का आयोजन होना है, जिसका पहला मुकाबला 4 मार्च से मोहाली के आईएस बिंद्रा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा, जबकि दूसरा मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में 12 मार्च से आयोजित किया जाएगा।
टी-20 श्रृंखला के लिए भारतीय टीम।
रोहित शर्मा (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, दीपक चाहर, दीपक हुड्डा, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान) और हर्षल पटेल