करण जौहर ऐसे बॉलीवुड डायरेक्टर हैं जिन्होंने कई युवा न्यूकमर्स को मौका दिया है। हालांकि उन पर आरोप लगते रहे हैं कि वे केवल स्टार्किड्स को मौका देते हैं और आउटसाइडर्स की कोई मदद नहीं करते। अब उन्होंने खुद ही खुलासा किया है कि एक वक्त पर बेहतरीन अभिनेत्री अनुष्का शर्मा का कैरियर बर्बाद करने पर तुले थे। उन्होंने डायरेक्टर से अनुष्का शर्मा को निकालने की बात कही थी।
अनुष्का की जगह किसी और को दिलाने वाले थे फिल्म।
बात साल 2016 की है। 18वें मियामी मुंबई फिल्म फेस्टिवल में मंच पर राजीव मसंद और अनुपमा चोपड़ा के साथ करण जौहर थे। वह वहां अपनी फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ की कास्ट अनुष्का शर्मा और ऐश्वर्या राय के साथ पहुंचे थे। इसी दौरान अनुष्का के बारे में बात करते हुए करण ने कहा, ‘मैं एक वक्त, अनुष्का शर्मा के करियर को पूरी तरह से खत्म करना चाहता था। जब आदित्य चोपड़ा ने मुझे इनकी फोटो दिखाई, तो मैं ऐसा हो गया था कि नहीं, नहीं! पागल हो क्या, तुम इसे साइन कर रहे हो, तुम पागल हो! तुम्हें इस फिल्म में अनुष्का शर्मा को साइन करने की कोई जरूरत नहीं है।’ करण बताते हैं कि वह चाहते थे कि आदित्य उस समय एक दूसरी एक्ट्रेस को साइन करें।’
बाद में फोन कर मांगी थी माफी।
करण ने आगे कहा, “लेकिन जब मैंने बैंड बाजा बारात देखी, तो मैंने उन्हें फोन किया और मुझे लगा कि मुझे उनसे माफी मांगनी चाहिए और तारीफ करनी चाहिए। क्योंकि मुझे बहुत शर्मिंदगी महसूस हुई। जोहर ने कहा कि उस वक्त अगर आदित्य चोपड़ा मेरी बात मान कर अनुष्का को फिल्म से निकाल देते तो शायद उनका कैरियर बर्बाद हो जाता। वहीं अनुष्का शर्मा की बात करें तो अनुष्का शर्मा ने शाहरुख खान के साथ साल 2008 में फिल्म रब ने बना दी जोड़ी से अपने करियर की शुरुआत की थी। यह फिल्म सुपरहिट थी।