गुरुवार को गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स के बीच मैच में गुजरात टाइटंस ने पंजाब किंग्स को 6 विकेट से हरा दिया। इस जीत में शुभमन गिल का अहम योगदान रहा जिन्होंने 49 गेंदों में 67 रन की पारी खेली। हालांकि उनकी इस अहम पारी के बावजूद पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग उन पर भड़क गए। उन्होंने शुभ्मन गिल के स्ट्राइक रेट को लेकर शिकायत की और उन्हें इस पर ध्यान देने को कहा। सहवाग ने हिदायत भी की अगर शुभमन गिल ने इस पर ध्यान नहीं दिया तो उन्हें क्रिकेट की तरफ से बुरी खबर मिल सकती है।
टीम की बजाय अपने स्वार्थ पर ध्यान देते हैं शुभमन: सहवाग।
वीरेंद्र सहवाग ने शुभमन गिल पर आरोप लगाया है कि उन्होंने कल के मैच में स्वार्थ भरी पारी खेली, अगर वो टीम के बारे में सोचते तो हाफ सेंचुरी पूरी करने के बाद उनका स्ट्राइक एकदम से कैसे बढ़ा? सहवाग ने कहा, “गिल ने 49 गेंदों में 67 रन की पारी खेली, लेकिन आप देखें तो उन्होंने अपनी हाफ सेंचुरी 41-42 गेंदों में ही पूरी की थी। इसके बाद अगली 7-8 गेंदों में उनके बल्ले से 17 रन आ गए। गिल के स्ट्राइक रेट में बदलाव उनकी हाफ सेंचुरी के बाद आया। अगर ऐसा नहीं हुआ होता तो गुजरात को आखिरी ओवर में जीत के लिए 7 की बजाए 17 रन चाहिए होते।”
खुद के बारे में सोचने पर क्रिकेट की तरफ से पड़ेगा थप्पड़।
वीरेंद्र सहवाग की बात सही भी है। आंकड़ें भी यही बताते हैं। गिल ने 22 गेंदों में 35 रन बना लिए थे। फिर अगली 18 गेंदों में 15 रन बनाकर अपना अर्धशतक पूरा किया। वीरू ने कहा, ”आप ये नहीं सोच सकते कि मैं 50 बना लूं और फिर हम किसी भी तरह मैच जीत लेंगे। यह क्रिकेट है। जिस पल आप टीम के बजाय अपने प्रदर्शन के बारे में सोचते हैं तो आपको क्रिकेट से तगड़ा थप्पड़ पड़ेगा।”