Latest Posts

शुभमन गिल की तारीफ में युवराज सिंह के ट्वीट पर कमेंट कर ऋषभ पंत हुए ट्रोल, फैन्स बोले- भाई 3 बज रहे हैं, सो जाओ

जिम्बाब्वे दौरे पर शुभमन गिल ने जबर्दस्त प्रदर्शन किया और सीरीज के आखिरी वनडे मैच में अपने इंटरनेशनल शतक का खाता भी खोल लिया। शुभमन ने सोमवार को खेले गए मैच में ताबड़तोड़ 130 रन बनाए और मैन ऑफ द मैच के साथ मैन ऑफ द सीरीज भी चुने गए। शुभमन गिल की तारीफ में टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह ने एक ट्वीट किया, जिस पर देर रात ऋषभ पंत ने भी कमेंट कर डाला। अब इस कमेंट को लेकर पंत ट्रोल हो रहे हैं।

इसे भी पढ़ेंः ZIM फैन ने ‘गब्बर’ से मांगी टी शर्ट, तो धवन ने कुछ ऐसा दिया रिएक्शन

युवराज सिंह ने ट्विटर पर लिखा, ‘फाइनली! शुभमन गिल तुम शानदार खेले, तुम सच में इस शतक के हकदार थे। पहले शतक के लिए बधाई, और भी बहुत आएंगे यह तो बस शुरुआत है।’

- Advertisement -

युवी के इस ट्वीट पर पंत ने कमेंट में लिखा, ‘पाजी ऐसा क्या समझाया इसको मान ही नहीं रहा।’ दरअसल युवी का यह ट्वीट गिल के शतक के तुरंत बाद का था, जबकि पंत ने इस पर काफी देर रात में जवाब दिया।

इसे भी पढ़ेंः एशिया कप के लिए दुबई पहुंची पाकिस्तान, जानिए कब पहुंचेगी टीम इंडिया

जिसको लेकर फैन्स पंत को ट्रोल करने लगे। आपको बता दें कि पंत इस दौरे पर नहीं आए थे, लेकिन एशिया कप 2022 के साथ वह मैदान पर वापसी करेंगे। गिल ने इस सीरीज के दौरान तीन पारियों में 122 की औसत से 245 रन बनाए, जिसमें एक शतक और एक अर्धशतक शामिल है।

Latest Posts

Don't Miss