Latest Posts

वो दो पाकिस्तानी तेज गेंदबाज तो मुझे स्पिनर लग रहे थे, वीरेंद्र सहवाग ने सुनाया एकदम मस्त किस्सा

वीरेंद्र सहवाग ने पाकिस्तान के खिलाफ खूब रन बनाए हैं, मुल्तान टेस्ट में ठोका गया उनका तिहरा शतक आज भी कई रिकॉर्ड्स अपने नाम किए हुए है। सहवाग ने इस पारी को लेकर एक खास किस्सा सुनाया है और साथ ही भारत और पाकिस्तान के बीच की राइवलरी पर भी ्अपनी बात रखी। भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2022 का मैच 28 अगस्त को खेला जाना है और दुनिया भर के क्रिकेट फैन्स इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

इसे भी पढ़ेंः विराट से मिलने के लिए जब PAK बैटिंग कोच ने किया इंतजार- देखें Video

एशिया कप 2022 में भारत vs पाकिस्तान मैच से पहले स्टार स्पोर्ट्स पर सहवाग ने कहा, ‘इंडिया बनाम पाकिस्तान मैच की मेरी फेवरेट मेमोरी मुल्तान की 309 रनों की पारी है। किसी को उम्मीद नहीं थी कि सहवाग जैसा बल्लेबाज तिहरा शतक लगाएगा। जब मैं खेलता था तो मीडिया में लोग लिखते थे कि सहवाग टेस्ट खिलाड़ी नहीं है और बड़ी पारी नहीं खेल सकता। उस पारी की सबसे अच्छी बात यह थी कि उससे पहले की पाकिस्तान के खिलाफ चार पारियों में मैंने रन नहीं बनाए थे।’

- Advertisement -

इसे भी पढ़ेंः स्टायरिस ने बताया किस रणनीति से PAK को मुश्किल में डाल सकता है भारत

सहवाग ने आगे कहा, ‘मुझे ऐसा लग रहा था कि अब मैंने अगर रन नहीं बनाए तो मुझे टीम से ड्रॉप कर दिया जाएगा। तो मैंने सोच लिया था कि मुझे 30-40 रनों की पारी को बड़ी पारी में तब्दील करना है।’ सहवाग ने आगे कहा, ‘मुझे नई गेंद का डर था क्योंकि शोएब अख्तर और मोहम्मद सामी दोनों काफी तेजी से गेंद फेंकते थे। अख्तर करीब 155 और सामी करीब 145 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकते थे। एक बार दोनों का स्पैल पूरा हो गया तो मेरे लिए चीजें आसान हो गई थीं। अब्दुल रज्जाक और शब्बीर अहमद जब गेंदबाजी के लिए आए तो मुझे ऐसा लगा कि स्पिनर गेंद फेंक रहे हैं।’

Latest Posts

Don't Miss