Latest Posts

वेस्टइंडीज के साथ टी -20 श्रृंखला से बाहर हुए केएल राहुल और अक्षर पटेल। जानिए उनकी जगह टीम में कौन होंगे शामिल।

भारत और वेस्टइंडीज के बीच टी -20 मैचों की श्रृंखला आगामी 16 फरवरी से कोलकाता के ईडन गार्डन मैदान में खेला जाएगा। भारतीय टीम एकदिवसीय सीरीज में वेस्टइंडीज को क्लीन स्वीप करने के बाद आत्मविश्वास से ओतप्रोत हैं। हालांकि इस t-20 श्रृंखला से भारत के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल बाहर हो गए हैं। केएल राहुल के अलावा ऑलराउंडर अक्षर पटेल भी टीम से बाहर रहेंगे।

ये खिलाड़ी होंगे टीम में शामिल।

बीसीसीआई ने ट्वीट कर लिखा है कि केएल राहुल और अक्षर पटेल अपने इंजरी की वजह से टीम से बाहर रहेंगे। चयनकर्ताओं ने उनकी जगह पर रितुराज गायकवाड़ और दीपक हुड्डा को मौका देने का फैसला लिया है। केएल राहुल को वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में चोट लगी थी। उनको हैम्स्ट्रिंग की शिकायत की वजह से टी20 सीरीज के बाहर रखने का फैसला लिया गया है। वहीं अक्षर पटेल जो वनडे सीरीज से पहले कोरोना संक्रमित पाए गए थे वह अब तक पूरी तरह से फिट नहीं हो पाए हैं।

- Advertisement -

बता दें कि दोनों टीमों के बीच पहला टी-20 16 फरवरी, दूसरा 18 फरवरी और तीसरा 20 फरवरी को होगा और तीनों मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स के मैदान पर खेले जाएंगे।

टी20 के लिए भारतीय टीम।

रोहित शर्मा (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड, ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, दीपक चाहर, शार्दूल ठाकुर, रवि बिश्नोई, दीपक हुड्डा, युजवेंद्र चहल, वॉशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान और हर्षल पटेल।

Latest Posts

Don't Miss