डेरेन सैमी वेस्टइंडीज के बेहतरीन ऑलराउंडर खिलाड़ी रहे हैं। उन्होंने अपनी कप्तानी में वेस्टइंडीज को दो बार T20 वर्ल्ड कप जिताया है। 2004 में वेस्टइंडीज के लिए डेब्यू करने वाले डेरेन सैमी ने अब क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। उन्होंने आईपीएल के द्वारा नस्लवाद का शिकार होने का भी खुलासा किया था।
डेरेन सैमी का जन्म 1983 में सेंट लूसिया में हुआ था। वे वेस्टइंडीज के लिए खेलते थे। इस आईलैंड से क्रिकेट खेलने वाले वे पहले खिलाड़ी थे। पाकिस्तान में इंटरनेशनल क्रिकेट की वापसी कराने के लिए उन्हें पाकिस्तान का सबसे बड़ा सम्मान निशान ए पाकिस्तान मिल चुका।
डेरेन सैमी ने 38 टेस्ट मैच में 1323 रन बनाए हैं और
86 विकेट भी लिए हैं। इसके अलावा उन्होंने 126 ओडीआई में 1871 रन बनाए हैं और 81 विकेट लिया है।
उन्होंने एक बार खुलासा किया था कि सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से आईपीएल खेलते हुए उन्हें साथी खिलाड़ी “कालू” कह कर बुलाते थे। मुझे तब इसका मतलब पता नहीं था। सभी लोग कालू कहकर हंसते थे तो मुझे लगता था कोई फनी बात है इसलिए हंस रहे हैं।
जब मुझे इसका मतलब पता लगा तो मुझे काफी बुरा लगा।
डेरेन सैमी काफी रिलीजियस परिवार में पैदा हुए थे। उन्होंने 2010 में कैथी डेनियल से शादी की थी। इससे उनके चार बच्चे हैं। कैथी का मॉडलिंग में लंबा करियर रहा है. वह कई खिताब अपने नाम कर चुकी हैं।