Virat Kohli भले ही एजबेस्टन टेस्ट में बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं कर पाए हों, लेकिन टीम इंडिया की फील्डिंग के दौरान उनकी एनर्जी ने सबका दिल जीत लिया है। मैच के चौथे दिन टी ब्रेक के बाद इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज एलेक्स लीस रनआउट हुए और इसके बाद विराट ने जिस तरह का जश्न मनाया, वह सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। लीस को रनआउट करने के लिए ना विराट ने थ्रो मारा था, ना ही गिल्लियां बिखेरी थीं, लेकिन उनका जश्न देखकर ऐसा लग रहा था कि मानो उन्होंने ही यह विकेट भारत की झोली में डाला हो।
विराट कोहली को ‘छ**’ और फिर एंडरसन को बुजुर्ग कह बुरा फंसे सहवाग
विराट टेस्ट क्रिकेट को लेकर काफी जुनूनी है, कुछ लोग ऐसा बोल रहे थे कि कप्तानी छोड़ने के बाद विराट का जुनून टेस्ट क्रिकेट को लेकर कुछ कम हो जाएगा, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। विराट अभी भी उसी इंटेंसिटी के साथ खेल रहे हैं।
कोहली पर अभद्र कमेंट करने के बाद सहवाग की पुरानी फोटो हुई वायरल
विराट कोहली को टेस्ट क्रिकेट का सबसे बड़ा ब्रान्ड एम्बैसडर बोला जाता है और वह ऐसे ही नहीं कहा जाता है। विराट जिस जुनून के साथ टेस्ट क्रिकेट खेलते हैं, मौजूदा समय में शायद ही कोई ऐसा क्रिकेटर होगा। विराट के इस वीडियो को बार्मी आर्मी ने भी शेयर किया है।