Latest Posts

विराट कोहली ने धमकी देने वाले शख्स के खिलाफ वापस लिया केस। एफआईआर हुई खारिज।

2021 में T20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के हाथों हारने के बाद क्रिकेटर और तत्कालीन कप्तान विराट कोहली की लगातार आलोचना हो रही थी। इसी बीच एक शख्स ने उनकी बेटी की रेप करने की धमकी दी थी। इस मामले में शिकायत दर्ज कराई गई थी और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया था। हालांकि अब विराट कोहली की तरफ से इस केस को वापस ले लिया गया है। बताया जाता है कि विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने उस शख्स को माफ करने का फैसला लिया।

कोहली की मैनेजर की तरफ से दिया गया माफीनामा।

- Advertisement -

बॉम्बे हाईकोर्ट ने मंगलवार को विराट कोहली की बेटी को लेकर धमकी देने वाले सॉफ्टवेयर इंजीनियर रामनगेश अकुबथिनी के खिलाफ एफआईआर खारिज कर दी। कोर्ट ने कोहली की मैनेजर और एफआईआर दर्ज कराने वाली अक्विलिया डिसूजा के माफीनामा देने के बाद ये कदम उठाया। रामनगेश ने माफी की अर्जी दायर करते हुए कहा था कि वो जेईई एडवांस परीक्षा में बहुत अच्छा रैंक लाए थे और एक पुलिस शिकायत उनके करियर पर दाग लगा सकती है। उनके नाम पहले कोई एफआईआर नहीं थी। अगर एफआईआर वापस नहीं ली जाती है तो विदेश से मास्टर करने का उनका सपना भी टूट जाएगा।

ये था पूरा मामला।

 

24 अक्टूबर 2021 को टी-20 विश्वकप में भारत को पाकिस्तान ने हराया, 31 अक्टूबर 2021 को इसी सिरीज में न्यूजीलैंड ने भी भारत को हरा दिया, इससे लोग बौखला गए। गुस्साए लोगों ने विराट कोहली व उनके परिवार को टारगेट करना शुरू किया। ट्विटर पर विराट की 10 महीने के बेटी के खिलाफ रेप की धमकियां देने जैसे ट्वीट सामने आए। 2 नवंबर को दिल्ली महिला आयोग ने इस मामले में संज्ञान लिया और पुलिस को नोटिस जारी किया। 10 नवंबर को इस धमकी देने के आरोप में एक शख्स को हैदराबाद से गिरफ्तार किया गया था।

Latest Posts

Don't Miss