टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग मस्ती-मजाक करने के लिए मशहूर हैं। इंग्लैंड और भारत के बीच खेले जा रहे एजबेस्टन टेस्ट में सहवाग को हिंदी कमेंटरी की जिम्मेदारी मिली है, लेकिन उनके कुछ कमेंट्स फैन्स को काफी चुभ गए हैं। मैच के तीसरे दिन सहवाग ने विराट कोहली के डांसिंग सेलिब्रेशन पर ‘छमिया’ कमेंट कर दिया था, वहीं आज रविंद्र जडेजा का कैच टपकाने पर उन्होंने जेम्स एंडरसन को बुजुर्ग कह दिया।
बाबर आजम ने गिनाई टेस्ट क्रिकेट में PAK टीम की कमियां
39 साल के जेम्स एंडरसन ने भारत की दूसरी पारी के दौरान जडेजा का एक मुश्किल कैच टपका दिया था, जिस पर कमेंटरी के दौरान वीरेंद्र सहवाग ने कहा कि कोशिश को बहुत की थी बुजुर्ग एंडरसन ने। सहवाग का यह कमेंट भी फैन्स को काफी चुभ गया। एक फैन ने तो उनके लिए काफी कठोर शब्दों का इस्तेमाल करते हुए कहा कि सहवाग को अपने मुंह से गंध उगलना बंद करना चाहिए।
ENG की पकड़ से बाहर हुआ मैच, भारत को करना है चित तो रचना होगा इतिहास
भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी में 416 रन बनाए, जवाब में इंग्लैंड की टीम 284 रनों पर सिमट गई। भारतीय टीम दूसरी पारी में 245 रन पर ऑलआउट हो गई। भारत ने इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 378 रनों का टारगेट रखा है।