विराट कोहली ने टेस्ट की कप्तानी से इस्तीफा देकर सबको चौंका दिया था। लेकिन के महान कप्तान रिकी पोटिंग के लिए ये काफी आश्चर्यचकित करने वाला फैसला था। रिकी पोंटिंग ने आईसीसी की समीक्षा में खुलासा किया है कि वह ‘वास्तव में हैरान’ थे जब उन्हें पता चला कि भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तान विराट कोहली नेतृत्व की भूमिका से दूर हो गए हैं।
बता दें कि विराट कोहली ने पिछले वर्ष T20 कप्तानी छोड़ी थी बाद में उन्हें एकदिवसीय के कप्तानी से हटाया गया था। दक्षिण अफ्रीका दौरे पर मिली हार के बाद विराट कोहली ने टेस्ट की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया।
विराट के बारे में बोले पोंटिंग।
आपको उसे केवल एक घंटे के खेल के लिए मैदान पर देखना होगा ताकि यह महसूस किया जा सके कि वह उस नौकरी और भूमिका के बारे में कितना भावुक है, और वह टीम को कितना जीतना चाहता है और वह भारतीय क्रिकेट के लिए कितना अच्छा चाहता है। मैं चौंक गया था।
पोंटिंग ने आगे कहा कि, आईपीएल 2021 के पहले चरण के दौरान उनसे बातचीत में वह तब सफेद गेंद वाले क्रिकेट से (कप्तानी से) दूर होने के बारे में बात कर रहे थे और टेस्ट मैच के कप्तान बने रहने के लिए वह कितने भावुक थे। उन्होंने बस उस जॉब और उस पद को इतना प्यार और पोषित किया। जाहिर है, भारतीय टेस्ट टीम उनके नेतृत्व में बहुत कुछ हासिल किया था। जब मैंने यह सुना, तो मैं सचमुच हैरान रह गया।
विराट के लिए अब रिकॉर्ड बनाना होगा आसान: पोंटिंग।
उन्होंने कहा, ‘‘विराट लगभग सात साल तक कप्तान रहे। दुनिया में अगर कोई देश है जिसकी कप्तानी करना सबसे मुश्किल काम है तो वह भारत है क्योंकि वहां खेल बेहद लोकप्रिय है और प्रत्येक भारतीय अपनी टीम को जीतते हुए देखना चाहता है।’’
पोंटिंग ने कहा, ‘‘वह अभी 33 वर्ष का है और अभी कुछ और वर्ष तक खेलना जारी रखना चाहेगा। मुझे पूरा विश्वास है कि वह कुछ नये रिकॉर्ड बनाएगा जिनसे वह ज्यादा दूर नहीं है।’’उन्होंने कहा, ‘‘एक बल्लेबाज के तौर पर कप्तानी की अतिरिक्त जिम्मेदारी के बिना यह उसके लिये थोड़ा आसान हो सकता है।’’