Latest Posts

विराट कोहली की बेटी वामिका को डेट पर ले जाने के लिए नन्हे फैन ने पूछा सवाल, सोशल मीडिया पर मचा बवाल।

कोई भी क्रिकेट मैच हो या फिर आईपीएल अक्सर लोग कैमरे की नजर में आने के लिए अलग-अलग तरह के पोस्टर लिए स्टेडियम में खड़े रहते हैं। ऐसा ही कुछ आरसीबी और चेन्नई सुपर किंग्स के मैच के दौरान दिखा जिसमें एक माता पिता ने अपने छोटे बच्चे को आपत्तिजनक पोस्टर पकड़ा दिया। हालांकि कुछ लोगों को यह क्यूट लग सकता है लेकिन बहुत से लोग इसका विरोध कर रहे हैं।

वामिका को डेट पर ले जाने की पूछा था सवाल।

- Advertisement -

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स के बीच सोमवार को आईपीएल 2023 का 24वां मैच खेला गया। मैच के दौरान कैमरे की नजर एक ऐसे पोस्टर पर गई जिसे एक छोटे बच्चे ने पकड़ा हुआ था।
नन्हे फैन ने जो पोस्टर पकड़ा हुआ था, उस पर लिखा था- हाय विराट अंकल! क्या मैं वामिका को डेट पर ले जा सकता हूं?  अब इसी को लेकर सोशल मीडिया पर दो तरह की बातें हो रही है।

बच्चे के पेरेंट्स पर भड़के लोग।

सोशल मीडिया यूजर्स ने इस नन्‍हे फैन के माता-पिता को जमकर कोसा और खराब पैरेंटिंग का टैग दिया। एक यूजर ने कमेंट किया, ‘आपके पिता को शायद 2 मिनट का ध्‍यान मिल जाए, लेकिन कई मायनों में यह बहुत गलत है। बिलकुल भी मजाकिया नहीं है। गलत परवरिश।’ एक और यूजर ने लिखा, ‘मुझे इसमें जरा भी क्‍यूटनेस नहीं लगी। मुझे इस बच्‍चे के माता-पिता पर तरस आ रहा है। यह अच्‍छी परवरिश नहीं है। इस बच्‍चे को नहीं पता कि उसे रखने के लिए क्‍या पकड़ा दिया है। इस तरह के माता-पिता के साथ सख्‍ती से पेश आना चाहिए।’

Latest Posts

Don't Miss