आईपीएल 2010 की समाप्ति के बाद जल्द ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए आस्ट्रेलिया की टीम की घोषणा कर दी गई है। पिछली बार इसी मुकाबले में न्यूजीलैंड से हारने वाली टीम इंडिया इस साल ऑस्ट्रेलिया को हराकर खिताब अपने नाम करना चाहेगी। विराट कोहली के नेतृत्व में पिछली बार भारतीय टीम इस खिताब को हासिल करने से चूक गई थी अब रोहित शर्मा के नेतृत्व में इस किताब को अपने नाम करना चाहेगी।
ऑस्ट्रेलिया ने किया 17 सदस्य टीम का ऐलान।
बता दें कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल 7 जून, 2023 से लंदन के ‘द ओवल’ में खेला जाएगा। वहीं इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली पांच टेस्ट मैचों की एशेज सीरीज़ की शुरुआत 16 जून, 2023 से होगी और सीरीज़ का आखिरी मैच 27 जुलाई से खेल जाएगा। दोनों टूर्नामेंट के लिए ऑस्ट्रेलिया की ओर से 17 सदस्यीय टीम की घोषणा की गई है। बता दें कि संन्यास की अटकलों के बीच डेविड वॉर्नर को भी टीम में जगह दी गई है।
WTC फाइनल के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम:
पैट कमिंस (कप्तान), स्टीव स्मिथ (वाइस कैप्टन), डेविड वॉर्नर, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, कैमरन ग्रीन, मार्कस हैरिस, जोस हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोस इंगलिस, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लायन, मिचेल मार्श, टॉड मर्फी, मैथ्यू रेनशॉ, मिचेल स्टार्क।