केपटाउन में आयोजित भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरे और आखिरी मैच में भारत को हराते ही दक्षिण अफ्रीका ने यह श्रृंखला 3-0 से जीत ली। भारत के लिए यह हार काफी शर्मनाक रही। वहीं दूसरी तरफ दक्षिण अफ्रीका के एक खिलाड़ी ने मैच जीतने के बाद अपने टीम के खिलाड़ियों के साथ तस्वीर शेयर करते हुए “जय श्री राम लिखा” जो वायरल हो गया और उसे भारत में खूब शेयर किया जा रहा है।
गेंदबाज केशव महाराज ने लिखा पोस्ट।
इस सीरीज के बाद साउथ अफ्रीका के खिलाड़ी काफी जोश में नजर आ रहे हैं और वे अपनी खुशियों को रोक नहीं पा रहे हैं। मेजबान टीम के बाएं हाथ के स्पिनर केशव महाराज ने सोशल मीडिया पर एक फोटो पोस्ट किया है, जोकि काफी वायरल हो रहा है। महाराज ने इस पोस्ट में जय श्री राम लिखा है। महाराज ने साथ ही वनडे सीरीज में विराट कोहली को खाता खोले बिना पवेलियन भेजकर एक खास उपलब्धि भी अपने नाम हासिल की।
केशव महाराज ने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘क्या सीरीज थी, इस टीम पर गर्व है कि ये टीम कितना आगे आ चुकी है। अगली सीरीज की तैयारी का वक्त है। जय श्री राम।’ महाराज भले ही साउथ अफ्रीका में रहते हैं लेकिन वे भारतीय संस्कृति से काफी जुड़े रहते हैं। वे अक्सर मंदिर जाते हैं और हनुमानजी के भक्त। उनके पूर्वज लगभग डेढ़ सौ साल पहले भारत से दक्षिण अफ्रीका चले गए थे।