कल गुरुवार को खेले गए कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स के बीच मैच में केकेआर ने आरसीबी पर 81 रनों की भारी-भरकम जीत दर्ज की। इस जीत में मुख्य भूमिका शार्दुल ठाकुर और स्पिनर्स की रही। लगभग 4 साल के बाद केकेआर अपने होम ग्राउंड पर यह मैच खेल रहे थे। अपनी टीम को चीयर करने शाहरुख खान के फैमिली के साथ पहुंचे थे।
लॉर्ड शार्दुल ने खेली तूफानी पारी।
पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स ने 7 विकेट के नुकसान पर 204 रन बनाए। गुरबाज और शार्दुल ठाकुर ने अर्धशतकीय पारी खेली। एक समय कोलकाता ने 89 के स्कोर पर 5 विकेट गंवा दिए थे।
इसके बाद रिंकु सिंह और शार्दुल ने पारी को आगे बढ़ाया। शार्दुल ने तेजी से बल्लेबाजी करते हुए अपने टी20 करियर का पहला अर्धशतक जड़ा। शार्दुल ने 29 गेंद पर 68 रन बनाया। वहीं, रिंकु सिंह ने 33 गेंद पर 46 रन की पारी खेली। दोनों के बीच छठे विकेट लिए 103 रन की साझेदारी हुई।
123 पर ऑल आउट हो गई आरसीबी की टीम।
205 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी की टीम के लिए विराट कोहली और कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने शुरुआत शानदार की। इसके बाद सुनील नरेन ने जैसे ही विराट कोहली का विकेट चटकाया और वरुण चक्रवर्ती ने फाफ को चलता किया तो कहानी ही बदल गई। महज 123 रन पर पूरी आरसीबी की टीम ढेर हो गई और मुकाबला 81 रन से गंवाया। इस मैच में अपनी टीम को चीयर करने के लिए शाहरुख खान भी ईडन गार्डन में मौजूद थे। केकेआर की तरफ से चक्रवर्ती ने चार विकेट लिए।