Latest Posts

लॉरेंस बिश्नोई के धमकियों के बीच सलमान खान ने विदेश से मंगवाई बुलेटप्रूफ कार। बेहद खास है इसके फीचर्स।

ब्लैकबक के शिकार मामले में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई  के द्वारा सलमान खान को लगातार धमकी दी जाती रही है।बता दें कि बिश्नोई समाज के लिए ब्लैकबक हिरण बेहद प्यारा होता है। सलमान खान द्वारा इसका शिकार करने के मामले में बदला लेने की नीयत से लॉरेंस बिश्नोई द्वारा लगातार सलमान खान को जान से मारने की धमकी दी जाती है। हाल ही में गैंगस्टर ने फिर से सलमान खान को मारने की धमकी दी है। इस बीच सलमान खान ने विदेश से अपने लिए एक बुलेट प्रूफ कार मंगवाई है।

इंडियन मार्केट में नहीं हुई है लॉन्च।

- Advertisement -

किसी का भाई किसी की जान’ एक्टर सलमान खान ने नई बुलेटप्रूफ SUV कार खरीदी है। उन्होंने ‘निसान’ कंपनी की सबसे महंगी गाड़ी ‘न‍िसान पेट्रोल’ अपने काफिले में जोड़ा है। फिलहाल ये गाड़ी इंडियन मार्केट में लॉन्च भी नहीं हुई है। बताया जा रहा है कि सलमान खान की ओर से ये फैसला तमाम सुरक्षा के मद्देनजर लिया गया है। इस बुलेटप्रूफ गाड़ी की खासियत ही यही है कि ये सुरक्षा के नजरिए से काफी खास होती है। भाईजान की नई सफेद गाड़ी का खुलासा तब हुआ जब वह हालिया एक कार्यक्रम में इस चमचमाती गाड़ी में पहुंचे।

सिक्योरिटी फीचर्स से लैस है यह गाड़ी।

रिपोर्ट्स के मुताबिक सलमान खान की बुलेटप्रूफ कार कथित तौर पर B6 या B7 लेवल की सिक्योरिटी वाली है। B6 बैलिस्टिक प्रोटेक्शन और 41 मिमी मोटे ग्लास के साथ हाई पावर वाली राइफल से हमले किए जाने पर भी कार में बैठे लोगों को सेफ रखती है जबकि B7 78 मिमी मोटे ग्लास के साथ कार के अंदर बैठे लोगों को  armour-piercing राउंड से बचाता है। यह कार अब कथित तौर पर सलमान खान की पिछली टोयोटा लैंड क्रूजर LC200 की जगह लेगी।

Latest Posts

Don't Miss