आईपीएल के 16 वें सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स की शुरुआत हार से हुई है। अब लंबे इंतजार के बाद यह टीम अपने होम ग्राउंड ईडन गार्डन पर खेलती नजर आएगी। केकेआर का मुकाबला आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से होगा। कई स्टार खिलाड़ियों से सुसज्जित रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) की टीम अपना पहला मैच जीत कर आ रही है और आत्म-विश्वास से लबरेज होगी। बता दें कि लगभग 4 साल के बाद केकेआर अपने होम ग्राउंड पर मैच खेलती नजर आएगी।
दो महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं टीम से बाहर।
बता दें कि केकेआर ने अपने अभियान की शुरुआत पंजाब किंग्स के खिलाफ डकवर्थ लुईस पद्धति से सात रन की हार से की और इसके बाद उसे दो और झटके सहने पड़े। पहला बांग्लादेश के स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन पारिवारिक कारणों और अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट की प्रतिबद्धताओं के कारण टूर्नामेंट से हट गए जबकि इसके अगले दिन नियमित कप्तान और मुख्य बल्लेबाज श्रेयस अय्यर पूरे आईपीएल से बाहर हो गए क्योंकि उन्हें पीठ की अपनी चोट का ऑपरेशन करवाना है।
शाहरुख खान भी हो सकते हैं मौजूद।
लगभग चार साल के बाद केकेआर की टीम अपने घर में मुकाबला खेलेगी और इस दौरान टीम के मालिक शाहरुख खान भी उपस्थिति रह सकते हैं। केकेआर ने ईडन गार्डन्स में अपना पिछला मैच 28 अप्रैल, 2019 को खेला था जिसमें उसने मुंबई इंडियंस को 34 रन से हराया था। केकेआर की टीम ने शाकिब अल हसन की जगह इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय को टीम में शामिल जरूर किया है लेकिन अय्यर के रिप्लेसमेंट का ऐलान नहीं किया है।