हिटमैन के नाम से मशहूर रोहित शर्मा का जलवा इन दिनों कप्तानी के रूप में उभरकर दिख रहा है। उनके नेतृत्व में टीम इंडिया लगातार ताबड़तोड़ मैच जीत रही है। एकदिवसीय मैच में वेस्टइंडीज को क्लीन स्वीप करने के बाद टी-20 मैच में भी भारत ने वेस्टइंडीज का सूपड़ा साफ कर दिया। इसके साथ ही रोहित शर्मा के हिस्से एक और कामयाबी जुड़ गई। धोनी के कप्तानी छोड़ने के बाद रोहित शर्मा ने टीम को वो जगह दिलाई।
6 साल बाद T20 रैंकिंग में इंडिया नंबर वन।
बता दें कि भारत 6 साल के लंबे इंतजार के बाद ICC टी-20 रैंकिंग में पहले पायदान पर पहुंचा है। इससे पहले टीम 3 मई 2016 को टी-20 रैंकिंग में नंबर 1 बनी थी। उस समय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी थे। धोनी के बाद रोहित ने टीम को पहले स्थान पर पहुंचाया। एमएस धोनी के बाद विराट कोहली को टीम का कप्तान बनाया गया था, लेकिन वह अपनी लीडरशिप में टीम को नंबर-1 नहीं बना सके।
वेस्टइंडीज को तीसरी बार किया क्लीन स्वीप।
ये तीसरा मौका है, जब टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 फॉर्मेट में क्लीन स्वीप किया है। इससे पहले 2018 और 2019 में भी भारतीय टीम WI के खिलाफ सीरीज के सभी मैच जीतने में कामयाब रही थी। दोनों टीमों के बीच अभी तक कुल 7 टी-20 सीरीज खेली गई, जिसमें टीम इंडिया ने 5 और कैरेबियाई टीम ने दो पर कब्जा जमाया है। बता दें रोहित शर्मा के नेतृत्व में टीम की लगातार बेहतर प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें टेस्ट का भी फुल टाइम कैप्टन नियुक्त किया गया है।