एक वक्त था जब महेंद्र सिंह धोनी मैच के आखिर तक मैदान पर टिककर अधिकांश मैच जिताते थे। इसके अलावा उनका छक्का मारकर मैच जिताने का अंदाज भी यूनिक था। महेंद्र सिंह धोनी के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से अलविदा कहने के बाद कभी कुछ दिनों पहले रोहित शर्मा ने कहा था कि धोनी के जाने के बाद टीम को कोई फिनिशर नहीं मिला। लेकिन एक युवा खिलाड़ी ने रोहित शर्मा की इस टेंशन को दूर कर दिया।
फिनिशर की भूमिका में नजर आ रहे हैं सूर्यकुमार यादव।
बता दें कि सूर्यकुमार ने पिछले कुछ मैचों में बतौर फिनिशर साबित किया है, ऐसे में रोहित के लिए फिनिशर की तलाश खत्म होती हुई नजर आ रही है। क्योंकि सूर्यकुमार यादव को मैच को अंत तक ले जाना पसंद है और फिर टीम को कठिन परिस्थितियों में वह जीत दिला चुके हैँ। वेस्टइंडीज के खिलाफ अहमदाबाद में पहले वनडे मैच में दीपक हुड्डा के साथ मिलकर सूर्यकुमार ने मैच को खत्म किया था और अब उन्होंने बुधवार को ईडन गार्डन में पहले टी20 मैच में वेंकटेश अय्यर के साथ मिलकर वही काम किया। दोनों बल्लेबाज नाबाद रहे। सूर्यकुमार ने 18 में 34 रन बनाए, जबकि वेंकटेश ने 13 गेंदों में 24 रन बनाए।
मैच को अधूरा छोड़ आउट होना लगता है बुरा: यादव।
मैच की समाप्ति के बाद सूर्यकुमार यादव ने रिपोर्टर से बात करते हुए कहा कि, “मुझे लगता है कि मेरे लिए अंत तक रहना महत्वपूर्ण था। मैं पहले भी इस स्थिति में रहा हूं, और जब भी मैं 20-25 रन पीछे छोड़कर आउट हुआ, तो होटल वापस जाने के बाद मुझे बुरा लगा। आज रात स्थिति बिल्कुल सही थी। बता दें कि सूर्यकुमार यादव इन दिनों में अच्छे फॉर्म में चल रहे हैं और मिडिल ऑर्डर में उतरने के बावजूद लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।