Latest Posts

रियल लाइफ में सोशल अवेयरनेस के लिए काम करती हैं अभिनेत्री मंजरी फड़नीस। देखिए खूबसूरत तस्वीरें।

मंजरी फड़नीस एक बेहद खूबसूरत अभिनेत्री हैं। भले ही उनके कैरियर में बहुत ज्यादा हिट फिल्में नहीं है लेकिन वह फिल्मों से अलग रियल लाइफ में कई तरह के सोशल अवेयरनेस का काम करती हैं। मंजरी फड़नीस का जन्म 10 जुलाई 1984 को सागर मध्यप्रदेश में एक मराठी परिवार में हुआ था। उनके पिता आर्मी में थे इस वजह से वे उनका बचपन शिमला, जम्मू, मुंबई, पुणे जैसे शहरों में बीता।

उन्होंने 2004 की फिल्म “रोक सको तो रोक लो” से डेब्यू किया था। लेकिन उन्हें असली पहचान 2008 में आई फिल्म, जाने तू या जाने ना से’ मिली।

- Advertisement -

इसके अलावा उन्होंने तेलुगु और तमिल फिल्मों में भी काम किया। इसके बाद उनकी एडल्ट ओनली फिल्म
ग्रैंड मस्ती सुपरहिट रही। उन्होंने कपिल शर्मा की फिल्म किस किसको प्यार करूं मैं भी काम किया किया।

मंजरी फड़नीस लगातार कई तरह के सोशल अवेयरनेस प्रोग्राम करती रहती है। उन्होंने कई तरह के चैरिटी शो की है। इसके अलावा 2611 के हम लोग के विक्टिम के लिए भी उन्होंने एक ग्लोबल पीस फैशन शुरू किया था। ज़ी टीवी के सोशल अवेयरनेस प्रोग्राम
“माय अर्थ माय ड्यूटी” की भी वे हिस्सा रही है।

उन्होंने पंजाब केसरी के साथ गर्ल चाइल्ड को सेव करने के लिए ” सेल्फी विथ डॉटर” कैंपेन चलाया था। इसके अलावा वे यूनाइटेड नेशन के एनवायरमेंट को बचाने वाले शॉर्ट फिल्म का हिस्सा भी रहें।

Latest Posts

Don't Miss