आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप का पहला एडिशन 2007 में दक्षिण अफ्रीका में खेला गया था। भारत और पाकिस्तान के बीच खिताबी मुकाबला खेला गया था और आखिरी ओवर में जोगिंदर शर्मा ने मिसबाह उल हक का विकेट लेकर भारत को वर्ल्ड चैंपियन बनाया था। जोगिंदर शर्मा का वह आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच था। जोगिंदर शर्मा ने इसके 16 साल बाद 3 फरवरी को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की। 40 साल के जोगिंदर शर्मा इसके साथ ही कुमार संगकारा, महेला जयवर्धने और सुलेमान बेन के खास क्लब में शामिल हो गए हैं।
धोनी के लिए ‘तुरुप का इक्का’ रहे जोगिंदर शर्मा ने किया संन्यास का ऐलान
टी20 इंटरनेशनल के इतिहास में जोगिंदर से पहले महज तीन ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने अपने करियर का आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच टी20 वर्ल्ड चैंपियन के तौर पर खेला। महेला जयवर्धने और कुमार संगकारा ने 2014 में आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच खेला था, जो आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2014 का फाइनल मैच था और श्रीलंका ने खिताब अपने नाम किया था। वहीं वेस्टइंडीज के सुलेमान बेन ने 2016 का आईसीसी वर्ल्ड कप फाइनल मैच खेला था, जब वेस्टइंडीज ने खिताब पर कब्जा जमाया था। उसके बाद सुलेमान ने कोई टी20 इंटरनेशनल मैच नहीं खेला।
तू जानता नहीं इसको… धोनी ने विराट को PAK बॉलर से भिड़ने से रोका था
जोगिंदर शर्मा ने अपने करियर में भारत की ओर से चार वनडे और इतने ही टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। जोगिंदर के खाते में एक वनडे जबकि चार टी20 इंटरनेशनल विकेट दर्ज हैं। 2007 में टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी थे, उन्होंने आखिरी ओवर जोगिंदर को सौंपा था और इस गेंदबाज ने मिसबाह उल हक को आउट कर भारत को छह रन से यादगार जीत दिलाई थी।