आज लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेई इकाना स्टेडियम में गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपरजाइंट्स के बीच मुकाबले से पहले गुजरात टाइटंस के स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी ने साथी खिलाड़ी राशिद खान एवं अन्य खिलाड़ियों के साथ ईद मनाई।
उन्होंने अपने साथी खिलाड़ियों की ईद की मुबारकबाद दी और गले लगाया। मोहम्मद शामी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इन तस्वीरों को शेयर किया है जो अब खूब वायरल हो रही हैं।
हाल ही में एक वीडियो गुजरात टाइटंस ने शेयर किया है, जिसमें दोनों टीमों के खिलाड़ी नए कपड़ों में मिलजुलकर साथ में तस्वीरें खिंचवाते और एक दूसरे को गले लगाकर ईद मुबारक कहते हुए नजर आ रहे है।
पूरी दुनिया को इस वीडियो से खिलाड़ी भाईचारे का संदेश दे रहे है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में राशिद खान और मोहम्मद शमी समेत गुजरात टीम के कई खिलाड़ी नजर आ रहे हैं।
लखनऊ सुपरजाइंट्स का प्रदर्शन लगातार बेहतर रहा है जबकि गुजरात टाइटंस का मिला जुला रहा है। पिछले मैच में टीम को राजस्थान के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ पिछले मुकाबले में मोहम्मद शमी ने 4 ओवर में 25 रन देकर 3 विकेट लिए थे।
शमी ने जोस बटलर, ध्रुव जुरेल और रविचंद्रन अश्विन जैसे बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया था। लेकिन टीम को 3 विकेट से हार झेलनी पड़ी थी। लखनऊ के बीच गेंदबाजों के लिए मददगार है ऐसे में दोनों स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी और राशिद खान पर सबकी नजरें रहेंगी।