Latest Posts

यामी गौतम ने विधि विधान से की महादेव की पूजा। खूबसूरत तस्वीरें शेयर कर लिखी दिल छूने वाली बात।

34 वर्षीय खूबसूरत अभिनेत्री यामी गौतम के लाखों दीवाने हैं। वे जब तस्वीरें शेयर करते हैं तो फिर फैंस उन्हें खूब पसंद करते हैं। हाल ही में उन्होंने भगवान भोलेनाथ की पूजा करती हुई तस्वीर शेयर की है जो खूब वायरल हो रही है। इंस्टाग्राम पर शेयर की गई इन तस्वीरों में वे अपने पति के साथ पूजा-अर्चना करती दिख रही है। विकी डोनर फिल्म से डेब्यू करने वाली यामी गौतम ने “उरी – द सर्जिकल स्ट्राइक” फिल्म से खूब पहचान कमाई थी।

यामी ने तस्वीर शेयर कर लिखी यह बात।

- Advertisement -

इंस्टाग्राम पर शेयर किया गए तस्वीरों में यामी अपने पति आदित्य धर के साथ नजर आ रही हैं। बता दें कि यामी ने आदित्य संग हिमाचल के शिव  मंदिरों के दर्शन किए हैं। फोटोज में आप देख सकते हैं कि यामी और उनके पति पूरी तरह से शिव की भक्ति में लीन नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर को शेयर करते हुए यामी ने कैप्शन में लिखा है, ‘मुझे जो भी सफलता और प्यार मिल रहा है, वह सब मेरी प्यारी मां दुर्गा और भगवान शिव की वजह से है। मैं वास्तव में धन्य महसूस करती हूं! प्यार, आभार और सभी को धन्यवाद!’

अपनी लाइफ को बेहद प्राइवेट रखता है यह कपल।

बता दें कि हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर की रहने वाली यामी गौतम ने जून 2021 में फिल्म मेकर
आदित्य धर से शादी की थी। अबे अपने नाम के साथ यामी गौतम धर लगाती हैं। यह कपल अपने निजी जीवन को काफी प्राइवेट रखता है। ऐसे में जब उनके पूजा करने की तस्वीरें साथ में दिखीं तो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। बता दें कि पिछले महीने ही यामी गौतम की फिल्म ” चोर निकल के भागा” नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है जिसे खूब पसंद किया जा रहा है।

Latest Posts

Don't Miss