Latest Posts

मोहम्मद शमी के बेहतरीन गेंदबाजी से साउथ अफ्रीका 197 पर ढेर। भारत को मिली इतने रनों की बढ़त।

सेंचुरियन में पहले टेस्ट के तीसरे दिन भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट चटकाए। साउथ अफ्रीका की पूरी टीम 197 रनों पर ढेर हो गई। भारत ने दूसरी पारी में दिन का खेल समाप्त होने तक एक विकेट पर 16 रन बना लिए हैं। भारत के पास अबतक कुल 146 रनों की लीड हो गई है। स्टंप्स के समय केएल राहुल 5 रन और शार्दुल ठाकुर 4 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद है। इससे पहले, भारत ने अपनी पहली पारी में 327 रन का स्कोर बनाया था।

शमी के 200 टेस्ट विकेट पूरे।

मैच के तीसरे दिन भारत ने अफ्रीका को 197 रनों पर समेट दिया और पहली पारी के आधार पर 130 रन की बढ़त ली। शमी ने पांच विकेट अपने नाम किए और अपने 200 टेस्ट विकेट भी पूरे किए। वो सबसे कम गेंदों में 200 टेस्ट विकेट पूरे करने वाले भारतीय गेंदबाज हैं। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने पिता को दिया। उन्होंने कहा कि कोई भी खिलाड़ी यह नहीं सोच पाता है कि वो भविष्य में क्या करने वाला है। भारत के लिए खेलना ही आपका सपना होता है। मेहनत करना आपके हाथ में है और जब आप मेहनत करते हैं तो आपको मनमुताबिक नतीजे भी मिलते हैं।

- Advertisement -

टेस्ट में 200 विकेट लेने वाले पांचवें भारतीय तेज गेंदबाज बने शमी।

शमी 200 टेस्ट विकेट लेने वाले सिर्फ पांचवें भारतीय तेज गेंदबाज हैं। उनसे पहले कपिल देव (434), जहीर खान (311), इशांत शर्मा (311), जवागल श्रीनाथ (236) ने ही यह उपलब्धि हासिल की है। इसके साथ ही शमी 200 टेस्ट विकेट तक पहुंचने वाले तीसरे सबसे तेज भारतीय तेज गेंदबाज बन गए। उनसे आगे अब सिर्फ कपिल देव और जवागल श्रीनाथ ही हैं। शमी ने इस आंकड़े तक पहुंचने के लिए 55 मैचों का सहारा लिया जबकि कपिल देव ने 50 और जवागल श्रीनाथ ने 54 मैचों में इसे हासिल किया था।

Latest Posts

Don't Miss