लारा दत्ता एक प्रसिद्ध बॉलीवुड अभिनेत्री हैं जिन्होंने फिल्मों में आने से पहले ही इंटरनेशनल लेवल पर अपना नाम कमा लिया था। सन 2000 में मिस इंडिया बनने के बाद उन्होंने सन 2000 में ही मिस यूनिवर्स का खिताब जीता था। आज हम उनके निजी जीवन के बारे में बता रहे हैं।
लारा दत्ता का जन्म 16 अप्रैल 1978 को गाजियाबाद में हुआ था। हालांकि बाद में उनकी पढ़ाई लिखाई बेंगलुरु में हुई। उनके पिता एयरफोर्स में बड़े अफसर थे और उनकी माता एंगलो इंडियन थी।
मिस यूनिवर्स बनने के बाद लारा दत्ता को बॉलीवुड से फिल्मों के ऊपर आने के लिए। उन्होंने अक्षय कुमार की फिल्म अंदाज से 2003 में बॉलीवुड में डेब्यू किया। इस फिल्म में उनके रोल को बेहद पसंद किया गया था।
उन्होंने मस्ती, नो एंट्री, भागम भाग, फना, झूम बराबर झूम, पाटनर, हाउसफुल, डू नो डिस्टर्ब, सिंह इज़ ब्लिंग जैसी फिल्मों में काम किया है।
2011 में उन्होंने टेनिस स्टार महेश भूपति से शादी की।
महेश भूपति पहले से शादीशुदा थे और 2009 में उनकी पहली पत्नी श्वेता जयशंकर से तलाक हो चुका था। लारा दत्ता की एक बेटी सायरा दत्ता भूपति है।