बॉलीवुड में बेहद कूल और शांत स्वभाव की मां का रोल निभाने वाली रीमा लागू से हर सिनेमा प्रेमी परिचित है। उनका जन्म 1958 में महाराष्ट्र में हुआ था। उन्होंने अपने कैरियर की शुरुआत मराठी थिएटर से की लेकिन सीरियल “श्रीमान श्रीमती” से उन्हें घर-घर पहचाना जाने लगा।
उन्हें बॉलीवुड में बड़ा ब्रेक फिल्म ” कयामत से कयामत तक” में मिला जिसमें उन्होंने जूही चावला के माता का
रोल निभाया था। उन्हें असली पहचान सलमान खान की फिल्म “मैंने प्यार किया” में सलमान खान की मां का रोल निभा कर मिली।
इसके बाद उन्होंने बॉलीवुड की फिल्मों में मां का रोल निभाया। वे हिंदी सिनेमा में मां के रोल के लिए जाना पहचाना चेहरा बन चुकी थीं। शुरुआती दिनों में उन्होंने 10 साल तक बैंक ऑफ इंडिया में काम किया था।
1976 में वे अपने फ्यूचर हसबैंड विवेक लागू से मिली थी जो बैंक ऑफ इंडिया में ही काम करते थे और थिएटर भी करते थे। इससे उनकी एक बेटी है। बाद में यह कपल अलग हो गया।
17 मई 2017 को कार्डिएक अरेस्ट से उनका निधन हो गया। निधन से थोड़ी देर पहले तक वह काम कर रही थी और एक टेलीविजन सीरियल के शूटिंग का हिस्सा थी।