महिला एशिया कप एक अक्तूबर से बांग्लादेश में खेला जाएगा। टूर्नामेंट का यह आठवां संस्करण होगा। 15 दिनों तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में सात टीमें हिस्सा ले रही हैं। इस दौरान मैच राउंड रॉबिन फॉर्मेट में खेले जाएंगे। यानी हर एक टीम एक दूसरे से भिड़ेगी। टॉप-4 टीम सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई करेगी। भारत के अलावा इसमें मेजबान बांग्लादेश, पाकिस्तान, श्रीलंका, यूएई, थाईलैंड और मलेशिया भी हिस्सा ले रहा है। अफगानिस्तान में तालिबान की सरकार बनने के बाद वहां की महिला टीम कोई भी टूर्नामेंट में नहीं खेल रही है।