आईपीएल के सीजन में लखनऊ सुपरजाइंट्स ने अपना पहला मैच जीत लिया है। आज दूसरे मैच में लखनऊ सुपर जेंट्स का मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स होने जा रहा है। इस मैच में कुणाल पांड्या पर नजर रहेगी जिन्हें टीम ने 8 करोड़ से अधिक में खरीदा है।
अहमदाबाद में जन्मे 32 वर्षीय कुणाल पांड्या हार्दिक पांड्या के भाई हैं। वे एक ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं।
उन्होंने 2018 में भारतीय टीम के लिए डेब्यू किया था।
2021 में उन्होने ओडीआई में डेब्यू किया। अपने डेब्यू ओडीआई में वे सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले खिलाड़ी हैं।
कृणाल पंड्या ने भारत के लिए सिर्फ पांच ओडीआई खेले हैं जिसमें 65 की औसत से 130 रन है उन्होंने 2 विकेट भी लिया है। वहीं 19 T20 इंटरनेशनल में उनके 15 विकेट है।
कुणाल पांड्या ने 27 दिसंबर 2017 को पंखुड़ी शर्मा से शादी की थी। 24 जुलाई 2022 को उनका बेटा हुआ है। बता दें कि भारतीय क्रिकेटर दीपक हुड्डा ने कुणाल पांड्या पर धमकाने का आरोप लगाया था।