अभिनेत्री माहिरा खान वैसे तो पाकिस्तानी हैं लेकिन उनके फैंस भारत में भी लाखों की संख्या में है। माहिरा खान एक बेहतरीन अदाकारा होने के साथ काफी खूबसूरत भी है। उनके सोशल मीडिया अकाउंट पर लाखों की फैन फॉलोइंग इस बात की ओर इशारा करती है कि वे दोनों देशों में बेहद पॉपुलर हैं।
माहिरा खान का जन्म 21 दिसंबर 1984 को कराची पाकिस्तान में हुआ था। उनके पिता दिल्ली के रहने वाले थे जो बंटवारे के बाद कराची चले गए थे। 17 साल की उम्र में हायर स्टडी के लिए अमेरिका चली गई थी।
वे अमेरिका में अली अंसारी से मिली थी और 2007 में उससे निकाह कर लिया। उनके पिता इस शादी के खिलाफ थे। माहिरा खान की शादी ज्यादा दिन तक नहीं चली और 2015 में वे अपने पति से अलग हो गई।
पाकिस्तानी ड्रामा हमसफर से उन्होंने अपने कैरियर की शुरुआत की थी। इसके बाद 2011 में आई रोमांटिक सुपरहिट फिल्म बोल में उन्होंने आतिफ असलम के अपोजिट काम किया। इसके लिए उन्हें बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड भी मिला था।
इसके अलावा उन्होंने बॉलीवुड की फिल्म रईस में शाहरुख खान के अपोजिट काम किया है। यह फिल्म 2017 में रिलीज हुई थी। हालांकि बाद में भारत में पाकिस्तानी कलाकारों के काम करने पर लगे बैन के बाद उन्हें हिंदी फिल्मों में ज्यादा काम करने का मौका नहीं मिला।