सेंचुरियन में चल रहे पहले टेस्ट के चौथे दिन भारतीय टीम काफी जल्द ऑउट हो गई। भारतीय टीम दूसरी 174 रनों पर सिमट गई। भारत की तरफ से ऋषभ पंत ने सर्वाधिक 34 रन बनाए। साउथ अफ्रीका की तरफ से कगिसो रबाडा और मार्को जेनसन ने 4-4 विकेट लिए।305 रनों के लक्षय के पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका ने 2 विकेट के नुकसान पर करीब 65 रन बना लिए हैं। इस समय क्रीज पर कप्तान डीन एल्गर और रैसी वैन डर हसन हैं। बता दें कि सेंचुरियन के मैदान पर आज तक किसी भी टीम ने 250+ रनों का टारगेट चेज नहीं किया है।
साउथ अफ्रीका की खराब शुरुआत।
टारगेट का पीछा करते हुए मेजबान टीम की शुरुआत खराब रही और पारी के दूसरे ही ओवर में मोहम्मद शमी ने एडेन मार्करम को बोल्ड कर दिया। मार्करम 7 गेंदों में सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हुए। टीम इंडिया को दूसरी सफलता मोहम्मद सिराज ने कीगन पीटरसन (17 रन) को आउट कर दिलाई। पीटरसन का कैच विकेट के पीछे ऋषभ पंत ने पकड़ा।
पहली पारी में भारत ने बनाए 174 रन।
दूसरी पारी में भारतीय टीम 174 रनों के स्कोर पर ऑलआउट हुई। विकेटकीपर ऋषभ पंत 34 रनों के साथ टॉप स्कोरर रहे। वहीं, अफ्रीका के लिए तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा और मार्को जेन्सन ने चार-चार विकेट चटकाए।