अहमदाबाद में खेले जा रहे दूसरे एकदिवसीय मैच में भारत ने वेस्टइंडीज को 44 रनों से हरा दिया। इसके साथ ही भारत को श्रृंखला में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल हो गई। इस मैच में सुंदर प्रदर्शन करते हुए प्रसिद्ध कृष्णा ने 4 विकेट झटके। भारत ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 237 रन बनाए थे। जिसके जवाब में टीम 46 ओवर में 193 रन ही बना सकी और मुकाबला हार गई।
ऐसा रहा भारत का स्कोरकार्ड।
घाना की भारतीय टीम की भी शुरुआत कुछ अच्छी नहीं रही थी शर्मा सिर्फ 5 रन बनाकर आउट हो गए। उसके बाद ऋषभ पंत 18 और विराट कोहली 18 रन बनाकर चलते बने। भारतीय पारी को केएल राहुल और सूर्यकुमार यादव ने संभाला। सूर्यकुमार यादव ने 64 रनों की पारी खेली वहीं केरल राहुल 49 रन बनाकर रन आउट हो गए। इसके अलावा वाशिंगटन सुंदर में 24 और दीपक हुडा ने 29 रन बनाए। भारत ने 9 विकेट गंवाकर वेस्टइंडीज के सामने 238 रनों का लक्ष्य रखा था।
ऐसा रहा वेस्टइंडीज का स्कोर कार्ड।
वेस्टइंडीज की टीम की भी शुरुआत अच्छी नहीं रही और 52 रन पर उसके 3 विकेट गिर चुके थे। फिर लगातार ही उनके विकेट गिरते चले गए। वेस्टइंडीज की तरफ से सामरा ब्रुक्स ने 44 रन बनाए तो साई होप ने 27 रनों की पारी खेली। अकील होसेन ने 34 रन बनाए। उनकी पूरी टीम 46वें ओवर में 193 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। प्रसिद्ध कृष्णा ने 4 और शार्दुल ठाकुर ने दो विकेट लिए। चार विकेट लेने वाले प्रसिद्ध कृष्णा मैन ऑफ द मैच रहे।