Latest Posts

भारत के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान दूसरी बार बने पिता। बच्चे की तस्वीर के साथ नाम भी शेयर किया।

भारत के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर्स में से एक इरफान पठान दूसरी बार पिता बने हैं। पिता बनने के उल्लास को उन्होंने इंस्टाग्राम पर तस्वीर के साथ शेयर किया। उन्होंने मंगलवार को अपने नवजात बेटे के साथ एक तस्वीर साझा की। इरफान ने अपने बेटे के नाम का भी खुलासा किया और फैंस को इसकी जानकारी दी। उन्होंने अस्पताल से तस्वीर शेयर कर कैप्शन में लिखा, ‘सफा और मैं हमारे बच्चे सुलेमान खान का स्वागत करते हैं। बच्चा और मां दोनों ठीक और स्वस्थ हैं।

पठान ने 2016 में की थी शादी।

बता दें कि इरफान पठान ने मक्का में फरवरी 2016 में पेशे से मॉडल रहीं सफा बेग से निकाह किया था जिसमें सिर्फ करीबी दोस्त और रिश्तेदार ही शामिल हुए थे। इसके बाद उसी साल दिसंबर में वह पहली बार पिता बने और बेटे का नाम इमरान खान रखा। उस समय भी इरफान ने ट्वीट कर अपने पिता बनने की जानकारी दी थी। तब उन्होंने लिखा था- इस एहसास को बयान करना मुश्किल है…इसमें एक बेहतरीन सी कशिश है। हमें बेटा हुआ है।

- Advertisement -

ऑलराउंडर के तौर पर बेहतर रहा है पठान का कैरियर।

मौजूदा समय में कमेंटेटर की भूमिका निभा रहे इरफान के क्रिकेट करियर की बात करें तो उन्होंने भारत के लिए 29 टेस्ट, 120 वनडे और 24 टी-20 मुकाबले खेले हैं। इस दौरान उन्होंने कुल 301 विकेट लिए। वह 2007 में टी-20 विश्व कप जीतने वाली टीम इंडिया के सदस्य रहे थे। उस टूर्नामेंट में उन्होंने शानदार गेंदबाजी की थी। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल मुकाबले में 16 रन देकर 3 विकेट लिए थे। इसी वजह से उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ भी चुना गया था। पूरे टूर्नामेंट में उन्होंने 14.90 के औसत से 10 विकेट झटके थे। उनकी गिनती भारत के टॉप ऑलराउंडर्स में होती है।

Latest Posts

Don't Miss