भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा T20 मैच आज कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला जाएगा। पहले मैच में वेस्टइंडीज को हराने के बाद टीम इंडिया आत्मविश्वास से लबरेज है। हालांकि इसके दो खिलाड़ी चोटिल होने की वजह से टीम में कुछ बदलाव करने की जरूरत पड़ सकती है। आज भारतीय टीम की नजर इस मैच को जीतने के साथ ही श्रृंखला को जीतने पर रहेगी। मैच शाम 7 बजे शुरू होगा।
आवेश खान कर सकते हैं डेब्यू।
बता दें कि बुधवार को खेले गए पहले टी20 मुकाबले में भारत के ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर और दीपक चाहर चोटिल हो गए थे। ऐसे में शुक्रवार को तेज गेंदबाज आवेश खान को इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू का मौका मिल सकता है। वहीं इसके अलावा मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज़ श्रेयस अय्यर की भी प्लेइंग इलेवन में वापसी हो सकती है।
बुधवार को हालांकि पहले टी20 में भारत ने छह विकेट की आसान जीत दर्ज की। भारत अगर मौजूदा श्रृंखला जीतता है तो टीम इंडिया का नियमित कप्तान नियुक्त होने के बाद रोहित शर्मा की अगुआई में टीम लगातार तीसरी श्रृंखला जीतेगी। टीम की एकमात्र चिंता कोहली की फॉर्म है। वह अब तक वेस्टइंडीज के खिलाफ 08, 18, 00 और 17 रन बनाए पाए हैं और टीम को उनसे बड़ी पारी की उम्मीद होगी।
टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन– रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर/दीपक हूडा, शार्दुल ठाकुर, रवि बिश्नोई, युजवेंद्र चहल, भुवनेशवर कुमार और आवेश खान।