दिल्ली में जन्मे आशीष नेहरा भारतीय क्रिकेट टीम के बेहतरीन गेंदबाज रहे है। उन्होंने ज्यादातर एक दिवसीय मैच खेले हैं। 2017 में उन्होंने क्रिकेट से संन्यास ले लिया और कोच के रूप में अपनी सेवाएं देते हैं।
आशीष नेहरा ने भारत के लिए 17 टेस्ट मैच खेले हैं इसमें उन्होंने 44 विकेट लिए हैं। वहीं 120 ओडीआई में उनके 157 विकेट हैं। उन्होंने भारत के लिए 27 T20 मैच भी खेले हैं जिसमें उन्होंने 34 विकेट लिया है।
नेहरा जी” की शादी रुश्मा से हुई थी, जो एक आर्टिस्ट हैं। 2002 में इंग्लैंड दौरे के दौरान ओवल में रुश्मा मैच देखने पहुंची थी, जहां आशीष नेहरा रुश्मा को दिल दे बैठे थे। इसके बाद दोनों की बातचीत शुरू हो गई।
धीरे-धीरे यह दोस्ती प्यार में तब्दील हो गई। सात साल तक चोरी छिपे डेट करने के बाद आशीष नेहरा ने अपने परिवार वाले को यह बात बताई थी। 23 मार्च 2009 को जब जब नेहरा अपने दोस्तों के साथ बैठे थे, तो उनके दिमाग में शादी कर लेने का विचार आया।
आशीष नेहरा ने जब रुश्मा को यह बात बताई तो उन्हें लगा कि वह मजाक कर रहे हैं और उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया। लेकिन जब अगले दिन फिर ‘नेहरा जी’ ने वही सवाल पूछा, तो उन्हें यकीन हो गया और उन्होने तुरंत हामी भर दी। आशीष नेहरा ने खुद एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि मात्र 15 मिनट में शादी का प्लान बना और एक हफ्ते के अंदर शादी हो गई।