Latest Posts

ब्लू टिक हटने के बाद फैंस ने सचिन तेंदुलकर से पूछा, कैसे पहचाने आप ही असली हो। सचिन ने दिया मजेदार जवाब।

इन दिनों ट्विटर पर एलोन मस्क द्वारा कई लोगों के ब्लू टिक हटा दिए जाने से लोग नाराज चल रहे हैं। अमिताभ बच्चन भी अपने ब्लू टीक हटने पर मजाकिया अंदाज में नाराजगी जाहिर कर चुके हैं। इधर सचिन तेंदुलकर ने शुक्रवार को अपने फैंस के लिए #AskSachin सेशन रखा था जिसमें उनके फैंस ने कई तरह के सवाल पूछे। एक फैन ने उनके ब्लू टिकट जाने को लेकर भी सवाल पूछा जिसका सचिन तेंदुलकर ने मजेदार जवाब दिया।

सचिन ने दिया मजेदार जवाब।

- Advertisement -

पर एक फैन ने सचिन तेंदुलकर से सवाल किया कि अब आपके ट्विटर अकाउंट के आगे ब्लू टिक बैज नहीं है, तो ऐसे में हम कैसे पहचानेंगे कि आप असली सचिन तेंदुलकर ही हैं? सचिन तेंदुलकर ने फैन के सवाल का मजेदार अंदाज में जवाब दिया। सचिन तेंदुलकर ने अपनी एक सेल्फी शेयर किया है। साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा है कि अब से मेरा ब्लू टिक वैरिफिकेशन बैज यही है…. बहरहाल, मास्टर ब्लास्टर का जवाब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

वर्ल्ड कप मैच में विराट से कही थी यह बात।

करियर के अहम क्षणों को लेकर भी सवाल दागे गए। 2011 का विश्व कप भी लोगों ने याद दिलाया। पूछा 2011-विश्व कप फाइनल में सचिन ने विराट कोहली से क्या कहा था’ तब सचिन बोले- विराट कोहली कहा था कि अब भी बॉल थोड़ा स्विंग हो रहा है। फिर सवाल आया कि अपर-कट या स्ट्रेट ड्राइव’ क्या पसंद है। सचिन ने पर्थ में ब्रेट ली के खिलाफ लगाए अपर कट को अपने बेहतर शॉट के रूप में चुना।

 

Latest Posts

Don't Miss